
बीजेपी आज कोलकाता सहित पूरे बंगाल में टीकाकरण फ्रॉड के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन
ABP News
वैक्सीन फ्रॉड से टीएमसी और बीजेपी के बीच एक राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. जबकि बीजेपी ने दावा किया है कि देब का संबंध टीएमसी के वरिष्ठ हस्तियों से था, टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है.
कोलकाताः बीजेपी पश्चिम बंगाल ने 13 जुलाई से 16 जुलाई तक कोलकाता में वैक्सीन धोखाधड़ी के खिलाफ चार दिवसीय राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है. राज्य की राजधानी में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन आज होगा. प्रदर्शन आज दोपहर 12 बजे अलीपुर पेट्रोल पंप से शुरू होकर अलीपुर डीएम कार्यालय में जुटेगी. इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री देबोश्री चौधरी, सांसद रायगंज और राज्य सचिव तुषार कांति घोष करेंगे. विरोध एक नकली टीकाकरण रैकेट के खिलाफ होगा, जिसे कथित तौर पर देबांजन देब नाम के एक व्यक्ति द्वारा प्रबंधित किया है, जिसने खुद को एक आईएएस अधिकारी बताया था.More Related News