बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक, आपसी मतभेद पर व्यक्त की नाराजगी
ABP News
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कमर कसते हुए राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
राजस्थान में पार्टी के कामकाज को पटरी पर लाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया समेत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब 4 घंटे तक अहम बैठक की. सूत्रों की मानें तो राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी. पार्टी आलाकमान ने आपसी खींचतान को न सिर्फ गंभीरता से लिया बल्कि आपसी मतभेद पर नाराजगी भी व्यक्त की.
पार्टी का मानना है कि चुनाव के पहले आपसी तालमेल न रहने की वजह से राज्यसरकार के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई कमजोर हो रही है. जिसका फायदा कांग्रेस को होता नजर आ रहा है. इसलिए भविष्य में एक युनिट की तरह काम करने के लिए कहा गया है. साथ भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई. फिलहाल आज की बैठक पर कोई कुछ बोलने को तैयार नही है.