
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का CM ममता पर निशाना, बोले- जहां टीएमसी थी वहां चुनाव में हिंसा हुई
ABP News
जेपी नड्डा ने कहा कि जहां टीएमसी थी वहां चुनाव में हिंसा हुई. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक अत्याचार महिलाओं पर हुआ है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की. बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद संगठित हिंसा देखी गई, जबकि वहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं. यह शर्मनाक है. जेपी नड्डा ने कहा कि जहां टीएमसी थी वहां चुनाव में हिंसा हुई. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक अत्याचार महिलाओं पर हुआ है. उन्होंने कहा कि बंगाल की पुलिस मूकदर्शक रही है. इससे ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस की ‘खराब मानसिकता’ को लोकतांत्रिक तरीके से हराएगी.More Related News