बीजेपीशासित मध्य प्रदेश में भी 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा
NDTV India
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वैक्सीनेशन के लिए नए केंद्र स्थापित किए जाएं, अस्पतालों में वैक्सीनेशन कार्य नहीं किया जाए.
बीजेपीशासित मध्य प्रदेश में भी 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था. परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान 1 मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा. मध्य प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोज मिलने की संभावना है, इसके अनुसार ही वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा. मध्य प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लागू की गई हैं.More Related News