बीजापुर नक्सली हमला : 700 जवानों को नक्सलियों ने तीन ओर से घेरा, लेकिन वही गलतियां और वही दावे...सुनिए खूनी खेल की कहानी जवानों की जुबानी
NDTV India
हिडमा की बटालियन ने जवानों को U शेप के चक्रव्यूह में फंसा लिया.तीन तरफ से जवान घिरे थे.हिडमा की बटालियन पहाड़ के ऊपर थी और जवान नीचे. उसके बाद जवानों की घेराबंदी कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई. नक्सली पहाड़ पर थे और जवान खुले मैदान में.
बीजापुर नक्सली हमले (Bijapur Naxalite Attack) में नक्सलियों ने बेहद रणनीतिक तरीके से प्रशिक्षित और आधुनिक तकनीक से लैस जवानों को अपने खूनी जाल में बिछाया और आसानी से फरार हो गए. लेकिन बीजापुर नक्सली मुठभेड़ की कहानी नई नहीं है, दंतेवाड़ा, सुकमा समेत कई मुठभेड़ में हम यहीं रणनीतिक चूक देख चुके हैं. लेकिन केंद्र, छत्तीसगढ़ सरकार से लेकर अर्धसैनिक बलों के कमांडर तक सभी किसी भी रणनीतिक चूक से इनकार कर रहे हैं. फिर वही दावे किए गए कि नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा और जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.More Related News