बीजापुर एनकाउंटर की जांच रिपोर्ट क्या कहती है
BBC
साल 2013 के मई महीने में हुए इस कथित एनकाउंटर की जांच के लिए बनाए गए जस्टिस अग्रवाल आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कई सिफ़ारिशें की हैं.
'छत्तीसगढ़ के बीजापुर के एड़समेटा गांव में 17 मई 2013 को सुरक्षाबलों ने निर्दोष आदिवासियों को घेर कर एकतरफ़ा फायरिंग की थी, जिसमें नौ आदिवासी मारे गए थे. मृतकों में तीन नाबालिग़ भी शामिल थे.'
बीजापुर कथित एनकाउंटर की जाँच के लिए गठित जस्टिस वीके अग्रवाल आयोग ने, आठ साल बाद सौंपी अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है.
यह रिपोर्ट सामने आने के बाद बस्तर में होने वाली मुठभेड़ की अन्य घटनाओं को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
बीजेपी की रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुई इस घटना के समय, पुलिस ने सीआरपीएफ़ की कोबरा बटालियन के साथ एक मुठभेड़ में नौ माओवादियों के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियार बरामद करने का दावा किया था.
More Related News