
बीगौस लॉन्च करेगी दो मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, साल के अंत तक आएंगी
NDTV India
फिलहाल बीगौस B8 और A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. इनमें A2 लैड-ऐसिड बैटरी वर्जन की एक्सशोरूम कीमत रु 52,499 है. जानें स्कूटर के बाकी मॉडल की कीमतें?
आरआर ग्लोबल के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले धड़े बीगौस ने भारतीय बाज़ार में दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की घोषणा की है. आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत के लिए और भारत में ही बनाया जा रहा है. दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा कंपनी ने देश में अपने डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार का ऐलान भी किया है. इस दीपावली तक कंपनी मैजूदा 13 शोरूम्स की संख्या को 35 तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. मार्च 22 तक कंपनी का लक्ष्य 100 से ज़्यादा शोरूम खोलने का है. कंपनी ने पुष्टि की है कि दोनों नई बीगौस इलेक्ट्रिक दो-पहिया की बिक्री 2021 की अंतिम तिमाही में शुरू की जाएगी.More Related News