
बीएस येदियुरप्पा ने PM मोदी से मुलाकात में कर्नाटक के CM पद से इस्तीफे की पेशकश की : सूत्र
NDTV India
BS Yediyurappa Resign : सूत्रों का कहना है कि BJP नेतृत्व परिवर्तन का मन बनाती है तो 26 जुलाई के पहले नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. 26 जुलाई को येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री काल के दो साल पूरे हो जाएंगे. हालांकि उनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है.
कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे ( Karnataka CM BS Yediyurappa Resign) की अटकलों को बल मिला है. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) से मुलाकात की थी और सूत्रों का कहना है कि इसी मुलाकात में येदियुरप्पा ने उम्र का हवाला देते हुए पद से त्यागपत्र देने का प्रस्ताव दिया था. सूत्रों का कहना है कि यह पार्टी के ऊपर है, कि वो इस पेशकश को स्वीकार करती है या नहीं. अगर बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन का मन बनाती है तो 26 जुलाई के पहले नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. 26 जुलाई को येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री काल के दो साल पूरे हो जाएंगे. हालांकि उनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है. येदियुरप्पा ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष BJP नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की.More Related News