
बीएसपी सांसद ने की पीएम मोदी से अपील, AMU में भेजी जाए केंद्रीय टीम
ABP News
बीएसपी के सांसद कुंवर दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि एएमयू में केंद्रीय टीम भेजी जाए. बता दें कि एएमयू में कोरोना संक्रमण के कारण कई कर्मचारियों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली ने पीएम मोदी से अपील की है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में केंद्रीय टीम भेजी जाए. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कई शिक्षकों और कर्मचारियों की मौत हो गई है. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम एएमयू भेजें. सासंद ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि इस विश्वविद्यालय के तहत आने वाले जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने तथा दूसरे जरूरी चिकित्सा उपकरणों के लिए तत्काल पर्याप्त धन मुहैया करने की जरूरत है.More Related News