
बीएसपी ने दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, लाल जी वर्मा, रामअचल राजभर पर कार्रवाई
ABP News
बहुजन समाज पार्टी ने अपने दो दिग्गज नेताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुये उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दोनों पर पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा फैसले लेते हुये अपने दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इनमें विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राम अचल राजभर हैं. पंचायत चुनाव के दौरान इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है. वहीं बीएसपी ने इन पर पार्टी के कार्यक्रमों में भी जाने पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि दोनों ही बीएसपी सुप्रीमो के बेहद करीबी थे. वहीं, शाह आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली विधान मंडल का नेता बनाया गया है. आपको बता दें कि, शाह आलम आजमगढ़ की मुबारकरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. बीएसपी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमे साफ लिखा है कि, सभी पदाधिकारों को निर्देश दिया जाता है कि, इन दोनों विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में बुलाया नहीं जाएगा.More Related News