बीएसपी नेता का बड़ा बयान, कहा- राम मंदिर का चंदा विधानसभा चुनाव में खर्च करेगी बीजेपी सरकार
ABP News
BSP Prabuddha Sammelan: गोंडा (Gonda) में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने कहा कि बीजेपी (BJP) राम मंदिर के चंदे के नाम पर पैसा आगामी चुनाव में खर्च करेगी.
Gonda BSP Prabuddha Sammelan: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां वोट को साधने में लगी हुई हैं. बीएसपी (BSP) ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए जगह-जगह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (BSP Prabuddha Sammelan) कर रही है और लोगों को तिलक लगाकर उनका सम्मान करने में जुटी हुई है. गोंडा के गांधी पार्क में आयोजित बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. बीएसपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली हैसतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार राम मंदिर के चंदे के नाम पर भारी रकम आगामी चुनाव में खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि हर 2 घंटे में महिलाओं के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात हो रही है. जितना पैसा बजट में अयोध्या के लिए आता है, उसके हिसाब से सबसे पिछड़े जिले की बात की जाए तो अयोध्या के स्थलों की हालत खराब है. बीजेपी सरकार ने राम मंदिर भूमि पूजन के नाम पर लोगों को गुमराह किया है. एक साल होने के बाद अभी कुछ काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारत की संस्कृति को खत्म करने पर उतारू है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है.More Related News