![बीएसपी का बड़ा एलान, विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी दल के साथ नहीं करेगी गठबंधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/0df4583b8e8393a5c331336b5b03518a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बीएसपी का बड़ा एलान, विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी दल के साथ नहीं करेगी गठबंधन
ABP News
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि बीएसपी विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में बीएसपी छोटी या बड़ी किसी भी पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी.
BSP will Not Tie up with any Party in UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती की पार्टी बीएसपी का बड़ा एलान किया है. प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीएसपी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में बीएसपी छोटी या बड़ी किसी भी पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से समझौता नहीं सतीश चंद्र मिश्रा ने दावा किया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से बीएसपी का कतई कोई समझौता नहीं हो सकता है. सभी को पता है ओवैसी यूपी में किसके कहने पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी यूपी में क्या करना चाहते हैं, ये जानकारी सभी को है. चुनाव में बीएसपी ओवैसी या किसी की भी पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी.More Related News