![बीएसए मोटरसाइकिल की हुई वापसी, नई गोल्ड स्टार रेट्रो बाइक का खुलासा किया गया](https://c.ndtvimg.com/2021-12/b53h1gag_2022-bsa-gold-star_625x300_03_December_21.jpeg)
बीएसए मोटरसाइकिल की हुई वापसी, नई गोल्ड स्टार रेट्रो बाइक का खुलासा किया गया
NDTV India
2022 बीएसए गोल्ड स्टार दिखने में काफी हद तक पहले जैसी ही है लेकिन इसमें एक नए 650 सीसी सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी इंजन के दिए जाने की संभावना है.
प्रतिष्ठित ब्रिटिश बाइक निर्माता, बीएसए मोटरसाइकिल की वापसी हो गई हैं, और ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक विशेष कार्यक्रम में ब्रांड को पुनर्जीवित किया गया. महिंद्रा ग्रुप के क्लासिक लीजेंड्स ने इस मोटरसाइकिल ब्रांड को नया जीवन दिया है, और पहला मॉडल भी दिखाया है जिसे बीएसए नाम से बेचा जाएगा. BSA गोल्ड स्टार को मूल रूप से 1938 और 1963 के बीच बेचा जाता था और इसे 350 cc और 500 cc के बीच कई इंजन मिलते थे. 2022 बीएसए गोल्ड स्टार दिखने में काफी हद तक पहले जैसी ही है लेकिन इसमें एक नए 650 सीसी सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी इंजन के दिए जाने की संभावना है.
More Related News