
बीएसए उन्नाव पर लगा अनियमितता का आरोप, एक ही फर्म को जारी किया 74 लाख का विद्युतिकरण कार्य
ABP News
उन्नाव के बीएसए पर एक ही फर्म को 74 लाख का विद्युतिकरण कार्य सौंपे जाने का मामला सामने आया है. जिसमें डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने बीएसए की अनियमितता की रिपोर्ट शासन को भेजी है.
उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बीएसए विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. कंपोजिट ग्रांट घोटाले की जांच अभी ठंडी नहीं हो पाई कि एक माह पहले बीएसए उन्नाव का चार्ज संभालने वाले बीएसए जय सिंह ने नियमों को दर किनार कर एक ही फर्म को 74 लाख के विद्युतिकरण कार्य का लेटर जारी कर दिया. डीएम को मामले की जानकारी होने पर सीडीओ से 12 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब करने को कहा गया. सीडीओ की जांच में बीएसए का 'खेल' पकड़ में आ गया है. डीएम ने बीएसए की अनियमितता की रिपोर्ट शासन को भेजी है. डीएम का कहना है कि सख्त कार्रवाई होगी. बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व जूनियर स्कूल से शासन स्तर से विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा है. जिले में 230 प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय में विद्युतीकरण कार्य होना है. बीएसए ने नियम विपरीत एक ही फर्म 'त्रिपाठी ट्रेडर्स लखनऊ रोड गभडिया' सुल्तानपुर को 27 जुलाई को विद्युतीकरण कार्य कराने का लेटर जारी कर दिया.More Related News