
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में R nineT 100 ईयर्स और R 18 100 ईयर्स मॉडल लॉन्च किए
NDTV India
दोनों बाइक विश्व स्तर पर 1923 यूनिट्स तक सीमित होंगी, जो उस वर्ष का प्रतीक है जिसमें बीएमडब्ल्यू की पहली बाइक पेश की गई थी.
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दो मोटरसाइकिलों के लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं. यह मोटरसाइकिलें BMW R NineT 100 ईयर्स और BMW R 18 100 ईयर्स हैं. यह लिमिटेड एडिशन मॉडल बीएमडब्ल्यू मोटरराड के पहले मॉडल, BMW R32 के लॉन्च के बाद से इसके 100 साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा हैं. लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिलें अपने मानक मॉडलों की तुलना में कुछ छोटे-छोटे बदलावों के साथ आती हैं. ये दोनों मॉडल विश्व स्तर पर 1923 मोटरसाइकिलों तक सीमित होंगे, जो उस वर्ष का प्रतीक होगा जिसमें R32 पेश किया गया था.
More Related News