
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2021 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की
NDTV India
जर्मनी कार निर्माता ने बीएमडब्ल्यू की 8,236 कारों की बिक्री की, जबकि भारत में मिनी की 640 कारों की बिक्री हुई.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2021 में 8,876 कारों (बीएमडब्ल्यू + मिनी) और 5,191 मोटरसाइकिलों की बिक्री की और 35 प्रतिशत बिक्री के साथ एक दशक में अब तक की सबसे अधिक बिक्री वृद्धि दर्ज की है. जर्मनी कार निर्माता ने बीएमडब्ल्यू की 8,236 कारों की बिक्री की, जबकि भारत में मिनी की 640 कारों की बिक्री हुई. बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री में बीएमडब्ल्यू X1, बीएमडब्ल्यू X3 और बीएमडब्ल्यू X5 सहित स्थानीय रूप से निर्मित SUV का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक रहा. नए मॉडल जैसे बीएमडब्ल्यू M 340i एक्सड्राइव, बीएमडब्ल्यू X7 और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन जो काफी मांग में थे या तो पूरी तरह से बिक गए या इन कारों पर कई महीनों की लंबी वेटिंग थी.
More Related News