![बीएमडब्लू 3 सीरीज़ का सबसे ताकतवार मॉडल जल्द होगा भारत में लॉन्च](https://c.ndtvimg.com/2021-02/gnnf8l3_bmw-3-series_625x300_12_February_21.jpg)
बीएमडब्लू 3 सीरीज़ का सबसे ताकतवार मॉडल जल्द होगा भारत में लॉन्च
NDTV India
3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन के बाद कंपनी अब M340i 10 मार्च को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है और यह अब तक की सबसे ताकतवर 3 सीरीज़ होगी.
3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन के बाद, जर्मनी की कार निर्माता बीएमडब्लू 10 मार्च को भारत में ताकतवर M340i M परफॉर्मेंस लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह अब तक की सबसे शक्तिशाली 3 सीरीज़ होगी. M परफॉरमेंस, कंपनी की कारों के बेहतर एक्सेलेरेशन और डायनमिक्स वाले वेरिएंट होते हैं, लेकिन यह 'M' कार नहीं होते. कार को एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है और बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में इसके स्थानीय रूप से असेंबल किए जाने की उम्मीद है.More Related News