![बिहार NDA में खटपट! BJP के मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, हमने 74 सीट जीतकर भी नीतीश को बनाया CM](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/91af7abd6d881d1aa42eef07b20415f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार NDA में खटपट! BJP के मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, हमने 74 सीट जीतकर भी नीतीश को बनाया CM
ABP News
सम्राट ने कहा कि बगल के प्रदेशों में हम स्वतंत्र सरकार चलाते हैं. चाहे वो मध्य प्रदेश हो, यूपी हो या झारखंड में जब हमारी सरकार थी तो हमारा नेतृत्व था और हम अपनी चीजों को स्थापित करते थे.
पटनाः बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बयान देकर एनडीए की सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन की सरकार हम चला रहे हैं. ये हमारी स्वतंत्र सरकार नहीं है. गठबंधन के कारण ही बीजेपी को 74 सीटें जीतने के बावजूद 43 सीट वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा है. बिहार में काम करना हमारे लिए चैलेंजिंगः सम्राटMore Related News