
बिहार: CS ने निजी अस्पताल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, फर्जी तरीके से रेमडेसिविर लेने का है आरोप
ABP News
कार्रवाई के संबंध में सीएस ने बताया कि हॉस्पिटल के संबंध में पहले भी कंप्लेन मिल चुकी है. कई बार एडीसी के नाम से पत्र जारी कर केवल मरीज का नाम और आधार नंबर लिखकर भेज दिया जाता है. इस तरह की हरकतों की वजह से अस्पताल की भूमिका पर शक हुआ तो जांच की गई.
मुजफ्फपुर: कोरोना संकटकाल में जीवनरक्षक दवाइयों की कालाबाजारी का सिलसिला जारी है. खासकर रेमडेसिविर इंजेक्शन जो कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर है, उसकी कालाबाजारी जमकर की जा रही है. निजी अस्पताल संचालक दलालों की मिलीभगत से सरकारी कोटे से रेमडेसिविर की खरीद कर रहे हैं और फिर बाजार में उसे हजारों में बेच रहे हैं. सीएस ने दर्ज कराई एफआईआरMore Related News