बिहार: CS ने ग्रामीण इलाकों में चलाया जागरूकता अभियान, टीका लेने के लिए लोगों को किया जागरूक
ABP News
सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैली हुई हैं. लोगों में तरह-तरह के अफवाह हैं, जिस कारण वे कोरोना वैक्सीन लेने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच जा जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है.
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. अफवाहों की वजह से लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में अफवाहों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार दल बल के साथ जिले करगहर प्रखंड के इस्लामपुर और नादो गांव पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. कई लोगों ने लिया वैक्सीनMore Related News