![बिहार : CM नीतीश कुमार से क्यों नाराज़ हैं उनके मंत्री, BJP MLA भी सुना रहे खरी-खोटी](https://c.ndtvimg.com/2021-06/nmuqk99o_nitish-kumar_625x300_05_June_21.jpg)
बिहार : CM नीतीश कुमार से क्यों नाराज़ हैं उनके मंत्री, BJP MLA भी सुना रहे खरी-खोटी
NDTV India
बिहार में सीएम नीतीश के लिए उनके ही मंत्री मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. भाजपा के विधायक भी पार्टी के फैसलों पर असंतोष व्यक्त कर चुके हैं. आइये जानते हैं बिहार में नीतीश कुमार के लिए कैसे उनके अपने ही राजनीतिक मुश्किल खड़ी कर रहे हैं.
बिहार (Bihar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की राजनीतिक मुश्किलें विपक्ष नहीं अब उनके पार्टी के मंत्री और विधायक ही बढ़ा रहे हैं. वरिष्ठ मंत्री मदन साहनी (Madan Sahani) ने तो अधिकारियों की मनमानी से तंग आकर इस्तीफ़े की पेशकश की है. साहनी ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक रूप से कहा कि उनके अपने विभाग में प्रधान सचिव हो या चपरासी, कोई उनकी नहीं सुनता. हालांकि मदन साहनी फ़िलहाल दरभंगा गये हैं और उन्होंने शनिवार को लौट कर इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है.More Related News