बिहार: BJP-JDU में खटपट के बीच एक्टिव हुए चिराग पासवान, नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा
AajTak
चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि वो पीएम मोदी के हनुमान हैं. सवाल उठता है कि यदि बिहार में जदयू ने अपना पाला बदला तो मुकेस सहनी से दूर जा चुकी बीजेपी के पास क्या सिर्फ चिराग पासवान ही बचेंगे? हाल में चिराग की केंद्र से दूरी जगजाहिर है. लेकिन ये भी तय है कि चिराग की आज भी पीएम मोदी में आस्था है.
बिहार की राजनीति की राह अब रपटीली हो गई है. कयासबाजी के साथ सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. राजद, कांग्रेस और जदयू में हलचल तेज है. कमोबेश सभी नेता मीडिया में छाए हुए हैं. सभी बयान दे रहे हैं. इस बीच चिराग पासवान चट्टान की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ खड़े हो गए हैं. चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिए जहां सीएम नीतीश पर हमला बोला है. वहीं कई सियासी नसीहत भी दे डाली हैं.
बता दें कि चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि वो पीएम मोदी के हनुमान हैं. सवाल उठता है कि यदि बिहार में जदयू ने अपना पाला बदला तो मुकेश सहनी से दूर जा चुकी बीजेपी के पास क्या सिर्फ चिराग पासवान ही बचेंगे? सियासी जानकारों की मानें तो पीएम मोदी और बीजेपी के पास बिहार में राजनीतिक दल और किसी नेता के समर्थन की बात करें तो सिर्फ चिराग पासवान ही बचेंगे.
मुझे सत्ता का लोभ नहीं: चिराग
हाल में चिराग की केंद्र से दूरी जगजाहिर है. लेकिन ये भी तय है कि चिराग की आज भी पीएम मोदी में आस्था है. चिराग पासवान ने कहा है कि 2020 में विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ रहकर 15 सीटों पर लड़ता तो बिहार में आज मेरे मंत्री रहते और मैं केंद्र सरकार में मंत्री रहता, लेकिन मुझे सत्ता का लोभ नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अपने विजन डॉक्यूमेंट के सहारे अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ा था. ना एनडीए में हैं, ना महागठबंधन में हैं.
मोदी से आज भी मेरे व्यक्तिगत संबंध
चिराग ने आगे कहा कि महागठबंधन में सीएम की कुर्सी फाइनल हो जाए तो नीतीश तुरंत पलटी मार जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मेरे व्यक्तिगत संबंध आज भी अच्छे हैं, लेकिन इस व्यक्तिगत संबंध को राजनीतिक संबंध के तौर पर ना देखा जाए. मीडिया से बातचीत में चिराग जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह) पर भी जमकर बरसे.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.