बिहार: BJP विधायक के बेटे की शादी में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन, FIR दर्ज
AajTak
अररिया जिले के फारबिसगंज में BJP विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे प्रेम केसरी की शादी में न सिर्फ सरकार के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का भी ख्याल नहीं रखा गया.
बिहार के अररिया के फारबिसगंज में BJP विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे की शादी में 26 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू और सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई थीं, जिसकी खबर सबसे पहले आज तक और बिहार तक ने दिखाई थी. इसके बाद फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया था और अब इस मामले में FIR दर्ज की गई है. दरअसल, बिहार सरकार ने शादी में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने का निर्देश जारी किया हुआ है, साथ ही रात 9 बजे के बाद पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लागू है. खुद नीतीश कुमार ने कहा था कि लोगों को समझना चाहिए कि जब नाइट कर्फ्यू है तो शादी का कार्यक्रम उससे पहले कर लेना चाहिए.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.