बिहार: BJP विधायक और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ FIR दर्ज, शख्स को थप्पड़ मारने का है आरोप
ABP News
इस पूरे मामले में विधायक विजय खेमका ने कहा कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी. कुछ लोग कार्यक्रम के बीच में ही हो हल्ला कर रहे थे. इस पर उन्हें समझाया गया कि कार्यक्रम के बाद अपनी बातें रखें और बाद में उनकी बातें सुनी भी गईं. थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का आरोप बिल्कुल गलत है.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय खेमका और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ जिले के एससी एसटी थाने में मामला दर्ज हुआ है. खास जाति के युवक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में विधायक और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर में जाति सूचक गाली और सारेआम थप्पड़ मारने का ज़िक्र किया गया है. बता दें कि बीते दिनों बीजेपी विधायक विजय खेमका और उनके अंगरक्षक पर खास जाति के युवक के साथ मारपीट करने और जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा था. इस मामले में एससी एसटी थाना अध्यक्ष खुद महादलित बस्ती पहुंचे थे और घटना के संबंध में जानकारी ली थी. घटना की पुष्टि होने के बाद ही मामला दर्ज किया गया है.More Related News