
बिहार BJP के नेताओं ने पेगासस मामले पर साधी चुप्पी, कहा- केंद्र के मसलों पर टिप्पणी करना सही नहीं
ABP News
सीएम नीतीश ने कहा था कि टेलीफोन टैपिंग की बात कई दिनों से सामने आ रही है. इसकी जरूर जांच हो जानी चाहिए. ये बात मैं पहले भी बोल चुका हूं. आज कल कौन क्या कर लेगा कहना कहना मुश्किल है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेगासस मामले की जांच करने की मांग किए जाने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री के बयान का जहां विपक्ष ने स्वागत किया है. वहीं, बिहार बीजेपी के नेताओं ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है. वो पूरे मामले पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं हैं. मंगलवार को जब बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुख्यमंत्री के बयान और पेगासस जासूसी मामले के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने सवाल को टालते हुए केवल इतना कहा ये मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है. इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बातMore Related News