
बिहार BJP की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए टुन्ना पांडेय, पार्टी ने बयानबाजी करने पर किया था निलंबित
ABP News
टुन्ना पांडेय वही नेता हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भिजवाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार 2009 के शराब घोटाले के आरोपी है. इस मामले में वो उन्हें जेल भिजवा कर ही दम लेंगे.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने अपनी ही पार्टी के एमएलसी टुन्ना पांडेय को बीते दिनों पार्टी से निलंबित कर दिया था. जेडीयू और हम के नेताओं की लगतार मांग के बाद बीजेपी ने ये फैसला लिया था. लेकिन क्या पार्टी ने वाकई टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित किया है या पत्र जारी कर केवल खानापूर्ति कर दी है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पार्टी से निकाले जा चुके टुन्ना पांडेय बिहार बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं. फोटो शेयर कर दी जानकारीMore Related News