बिहार: 26 से 30 सितंबर तक सूबे में चलेगा पल्स पोलियो अभियान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी जानकारी
ABP News
मंगल पांडेय ने कहा कि वर्तमान में हमारे दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण फैल रहा है. वर्ष 2020 में अफगानिस्तान में 56 और पाकिस्तान में 84 पोलियो के मरीज पाए गए थे.
पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देशों में मिल रहे पोलियो मरीज को लेकर भारत सरकार चिंतित और सजग है. मालूम हो कि विश्व में कहीं भी पोलियो का एक भी मरीज पाया जाता है, तो इससे पोलियो वायरस के फिर से आने की संभावना बनी रहती है. भारत में भी पोलियो फिर से पांव नहीं पसारे इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के निर्देश पर अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत राज्य में 26 से 30 सितम्बर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. किसी भी त्योहार को देखते हुए इस अभियान को स्थानीय स्तर पर एक दिन बढ़ाया जा सकता है.
विशेष निगरानी दल का किया जाएगा गठन