बिहार 12वीं रिज़ल्ट: मिस्त्री, सब्ज़ी विक्रेता और ई-रिक्शा चालक के बेटे बने टॉपर
BBC
बिहार 12वी की बोर्ड परीक्षा में इस बार लड़कों ने बाजी मारी है, पढ़िए तीन लड़कों की कहानी.
बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड या बीएसईबी ने बुधवार को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए और इस बार तीनों स्ट्रीम यानी विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट में इस बार लड़कों ने बाज़ी मारी है.
राजधानी पटना के इंद्रपुरी मोहल्ले की एक छोटी सी फूस की झोपड़ी के बाहर लोगों की कल भीड़ लग गई. ये लोग 18 साल के एक नौजवान अंकित कुमार गुप्ता को उत्सुकता से देख रहे थे.
अंकित को बिहार बोर्ड की परीक्षा में कॉमर्स की परीक्षा में टॉप किया है. उनके पिता सब्ज़ी बेचते हैं. पटना के बी डी कॉलेज के छात्र अंकित ने कुल 500 में से 473 अंक यानी 94.6 प्रतिशत स्कोर किए हैं.
बीबीसी से बातचीत में अंकित कहते हैं, "मेरा अनुमान था कि मेरे 85 प्रतिशत आ जाएगें लेकिन मैं टॉप कर जाऊंगा ये उम्मीद नहीं थी."
बिहार बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 13,25,749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 6,83,920 छात्र और 6,41,829 छात्राएं थी. इस परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.15 रहा.