
बिहार: 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, HC ने सरकार का अनुरोध किया मंजूर
ABP News
बिहार में एक लाख से ज्यादा प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक जल्द हटने की उम्मीद है. दरअसल इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने पटना हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार के अनुरोध को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच ने मंजूर भी कर लिया है.
बिहार राज्य में एक लाख से ज्यादा प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति मामले पर जल्द सुनवाई के लिए प्रदेश सरकार ने पटना उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर किया है. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच से जल्द सुनवाई को लेकर आग्रह किया है. वहीं कोर्ट ने भी प्रदेश सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और कहा है कि जल्द मामले पर सुनवाई के लिए फैसला लिया जाएगा. दिव्यांगों के आरक्षण से जुड़े मामले के चलते नियुक्ति पर लगी थी रोकMore Related News