बिहार: ज़मीन सौदों पर सवाल उठने के बाद आरसीपी सिंह ने जदयू छोड़ी
The Wire
जदयू ने बीते पांच अगस्त को अपने पूर्व प्रमुख आरसीपी सिंह पर भूमि ख़रीद में ‘भारी अनियमितताओं’ का आरोप लगाया था. इस संबंध में बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को पत्र लिखकर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस्तीफ़ा देने के बाद आरसीपी सिंह ने पार्टी को डूबता जहाज बताया है.
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह को पार्टी द्वारा राज्यसभा के एक और कार्यकाल से इनकार करने के बाद अपना मंत्रिपद छोड़ना पड़ा था. उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा नालंदा जिले स्थित अपने पैतृक आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की.
उन्होंने कहा, ‘आरोप उन लोगों द्वारा एक साजिश है, जिन्होंने मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से ईर्ष्या की थी. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कांच के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. मैं पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ रहा हूं.’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 4 अगस्त को सिंह को लिखे एक पत्र में जदयू बिहार के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दो अज्ञात पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए एक आरोप का जवाब मांगा कि उन्होंने 2013 से 2022 के बीच नालंदा में कम से कम 47 भूखंड खरीदे थे.
इस अवधि के दौरान सिंह जदयू महासचिव (संगठन), राज्यसभा सांसद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री तक रहे.