'बिहार हिंसा में जल रहा, सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे', BJP ने नीतीश कुमार के न्योते को ठुकराया
AajTak
नीतीश कुमार ने रमजान पर इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा है. इसमें उन्होंने महागठबंधन के अलावा बीजेपी के नेताओं को भी न्योता भेजा है. हालांकि, बीजेपी ने बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर नीतीश पर निशाना साधते हुए इफ्तार पार्टी से किनारा कर लिया. बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा, बिहार हिंसा में जल रहा है. कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इफ्तार पार्टी रखी है. मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस इफ्तार पार्टी का न्योता राज्यपाल समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भी भेजा गया है. नीतीश की ओर से बीजेपी नेताओं को भी इफ्तार पार्टी में बुलाया गया है. हालांकि, बीजेपी ने इफ्तार पार्टी से किनारा कर लिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा है. नीतीश ने राज्यपाल और महागठबंधन के नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि नीतीश की ओर से बीजेपी नेताओं को भी इसमें शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
हमें इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होना- बीजेपी
बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार हिंसा में जल रहा है. कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ऐसी इफ्तार पार्टी में हमें शामिल नहीं होना है. नीतीश ने चोर दरवाजे से आरजेडी को शासन में ला दिया.
रामनवमी पर बिहार में कई जगहों पर हुई हिंसा
नीतीश कुमार ने ऐसे वक्त पर इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा है, जब रामनवमी पर राज्य में कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी हमलावर है. बिहार के अलग-अलग शहरों में रामनवमी के दिन आगजनी और हिंसा हुई थी. इसमें नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी के दिन दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई थी. इसमें पांच लोगों को गोली लगी थी. एक की मौत हो गई थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.