![बिहार: हाजीपुर में इंजीनियर को उतारा मौत के घाट, सिर में मारी 2 गोली, मायके गई थी पत्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/78ba82b8682b046a4733973d2159049b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: हाजीपुर में इंजीनियर को उतारा मौत के घाट, सिर में मारी 2 गोली, मायके गई थी पत्नी
ABP News
नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले की घटना है. वारदात के वक्त इंजीनियर सुमन शेखर के घर पर कोई नहीं था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में मंगलवार की शाम एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर इंजीनियर के सिर में दो गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई. सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमन शेखर पुणे की एक कंपनी में काम करता था. लॉकडाउन के बाद से वह घर आकर बीते पांच महीने से यहीं से काम कर रहा था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि घटना के वक्त सुमन के घर पर कोई नहीं था. उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और सुमन अपने घर के दूसरे तल्ला पर अकेला ही था. सुमन को खाना पहुंचाने वाला युवक शनिवार की सुबह दरवाजे पर खाना रखकर लौट गया था. शाम में दोबारा जब खाना लेकर पहुंचा तो उसे शक हुआ और ऊपर जा कर देखा तो सुमन खून से लथपथ था.More Related News