बिहार: हथकड़ी वाले हाथों ने थामी कलम, गोपालगंज में बंदियों ने शुरू की BA और MA की पढ़ाई
ABP News
जेल में करीब 200 कैदी पढ़ाई कर रहे हैं. इससे जहां उनका दृष्टिकोण बदलेगा वहीं उनकी साकारात्मक सोच में अंतर आएगा. जेल में दस से अधिक विषयों पर पढ़ाई करवाई जा रही है.
गोपालगंजः बिहार का गोपालगंज जेल कभी कुख्यात कैदियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां सब कुछ बदल गया है. यहां जेल में बंद कुख्यात कैदी अपराध की बात नहीं करते बल्कि वे जेल परिसर में ही शिक्षा लेकर भविष्य संवार रहे हैं. बंदियों में पढ़ाई की रूचि इस कदर बढ़ी है कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक एडमिशन में पहले स्थान पर चनावे स्थित गोपालगंज मंडल कारा पहुंच गया. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. डीएम ने बताया कि चनावे जेल के 131 बंदी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से 10वीं और 12वीं की शिक्षा ले रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के जेलों में सर्वाधिक संख्या है. इनमें एमए से लेकर बीए और कई व्यवसायिक कोर्स शामिल हैं. इस पढ़ाई से जहां उन्हें नई दिशा मिलेगी, वहीं जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें रोजगार मिल सकेगा.More Related News