
बिहार: हत्यारोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने की फायरिंग और रोड़ेबाजी
ABP News
आरा एसपी राकेश कुमार दुबे के निर्देश पर टाउन थाना की पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम मैनेजर की हत्या मामले में शामिल युवक को गिरफ्तार करने के लिए इब्राहिम नगर मोहल्ले में पहुंची थी. लेकिन पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर ले जाने लगी, तभी ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया.
आरा: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर मोहल्ले में मंगलवार की शाम ईट्ट भट्ठा मैनेजर की हत्या मामले में आरोपित को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान फायरिंग और रोड़ेबाजी भी की गई. रोड़ेबाजी में दो महिला पुलिसकर्मी और क्रॉस मोबाइल के तीन जवान घायल हो गए. इधर, मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी और रोड़ेबाजी में शामिल दो महिलाओं को दबोच लिया. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. गिरफ्तारी का ग्रामीणों ने किया विरोधMore Related News