
बिहार: सड़क हादसे का शिकार हुए बाजार से लौट रहे दो दोस्त, एक की मौत, दूसरा घायल
ABP News
परिजनों ने घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित न्यू ओवर ब्रिज के पास की है. मिली जानकारी अनुसार मृतक जवाहर टोला निवासी वीरेंद्र पासवान उर्फ चुन्नू पासवान का 18 साल का बेटा अंकित कुमार है. उसने इसी साल डी.ए.वी पब्लिक स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. पूजा के लिए फूल लाने गए थे दोनोंMore Related News