बिहार: स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर बोले सुशील मोदी- एक-दो दिन का काम नहीं, सुधारने में समय लगेगा
ABP News
स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा, ' ये एक दिन में थोड़ी होगा. लंबा समय लगेगा. देश में कोई भी राज्य नहीं है, जो जीडीपी का 2 परसेंट से अधिक स्वास्थ्य सेवा पर खर्च कर रहा है. परेशानी ये है समझ नहीं आता कि पहले क्या करें.'
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने गुरुवार को एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार में कोरोना से उत्पन्न स्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर जवाब देते हुए कहा कि कोशिश पूरी की गई है. लेकिन ये कोई एक-दो दिन का काम नहीं है, इसमें समय लगेगा. उन्होंने कहा, " हमारी सरकार से पहले बिहार में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था, हमारे आने के बाद हमने तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले. अगर मेडिकल कॉलेज नहीं रहेंगे तो डॉक्टर कहां से आएंगे. 50 साल में बिहार में एक भी नर्सिंग कॉलेज नहीं था, बाहर से नर्स आती थीं, हमने कॉलेज प्रारंभ किया. पारामेडिकल स्टाफ की हर जगह कमी है." पूरे बिहार में नहीं है ऑक्सीजन की कमीMore Related News