![बिहार: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- गठबंधन में कोई 'खटपट' नहीं, विचारधारा का अलग होना स्वाभाविक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/e77a96aca6d0f9c453ed0f6e9945ebad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- गठबंधन में कोई 'खटपट' नहीं, विचारधारा का अलग होना स्वाभाविक
ABP News
विचारों में विरोधाभास दिखने पर कहा कि जब भी दो से तीन दल साथ आते हैं, तो विचारों में कहीं ना कहीं भिन्नताएं आ ही जाती हैं. लेकिन ओवरऑल टारगेट, कार्यप्रणाली और योजना पर सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं.
पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने अपने सहयोगी सम्राट चौधरी के बयान पर जारी विवाद को लेकर सफाई दी है. उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, एनडीए बहुत ही मजबूती के साथ चला है, चल रहा है और आगे भी चलेगा. गठबंधन में कई दल होते हैं, तो स्वाभाविक है कि कुछ मुद्दों पर विचारों की भिन्नता हो सकती है." जातीय जनगणना एक राज्य का विषय नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह केवल एक राज्य का विषय नहीं है, यह राष्ट्रीय विषय है. राष्ट्रीय विषय पर जब भी कोई निर्णय होना है, तो वो केंद्र के स्तर पर होना है. दलगत आधार पर भी जो हमारा नेतृत्व है, पार्टी की जो इकाई है वह इन सारे विषयों पर स्पष्टता से बात करती रही है.क्या मुख्यमंत्री और बीजेपी नेताओं के बीच जनता के हिमायती बनने का होड़ मची है के सवाल पर उन्होंने कहा कि सहयोग कार्यक्रम बहुत पहले से पार्टी में चल रही है. केंद्र के स्तर पर भी और राज्य के स्तर पर भी. हम सब का मकसद जनकल्याण है, जनता के बीच अगर कोई कठिनाई हो तो उसकी जानकारी प्राप्त करना और उन कठिनाइयों को दूर करने की कोशिश करना ही लक्ष्य है. वहीं, सरकार में रहने वाले लोग जिस भी तरीके से जनता से जुड़ेंगे उतना ज्यादा लोकतंत्र मजबूत होगा.More Related News