
बिहार : स्कूल से शराब जब्त होने के मामले पर तेजस्वी ने नीतीश के मंत्री को घेरा, अब पेश किया बिजली बिल
NDTV India
मामला मंत्री रामसूरत राय के भाई के स्कूल का है, जहां पर पिछले साल में बड़ी मात्रा में शराब मिली थी. मंत्री ने कहा था कि उनके भाई के स्कूल का संचालक कोई और है. इसपर तेजस्वी ने उनके भाई के नाम पर जारी बिजली के बिल की रसीद पेश की है.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री रामसूरत राय के मुद्दे पर लगातार हमलावर हैं. यहां तक कि शनिवार को तेजस्वी ने उनके मंत्री और खुद मुख्यमंत्री को घेरने के लिए रसीद तक पेश कर दिया है. दरअसल, मामला मंत्री रामसूरत राय के भाई के स्कूल का है, जहां पर पिछले साल में बड़ी मात्रा में शराब मिली थी. तेजस्वी इस मामले में लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.More Related News