बिहार से बड़ी खबरः बांका में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, जिंदा जलकर एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत
ABP News
Banka News: रजौन थाना क्षेत्र के राजावर बस्ती में काली स्थान की घटना है. मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 साल के अंदर है. चार लड़की और एक लड़के की मौत हुई है.
बांकाः जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर बस्ती में काली स्थान स्थित एक घर में गैस चूल्हे में लीकेज होने से आग लग गई. इस हादसे में पांच बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रहा है. खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है. अशोक पासवान की तीन बेटी और एक बेटा वहीं प्रकाश पासवान की एक बेटी की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, रजौन थाना एसएचओ बुद्धदेब पासवान कैंप कर रहे हैं. घटना को लेकर पूरे गांव के करीब हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अशोक पासवान और प्रकाश पासवान दोनों सहोदर भाई हैं. गैस चूल्हे में लीकेज करने से यह घटना हुई है. मृतक में अशोक पासवान का 10 वर्षीय पुत्र अंकुश पासवान, 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 5 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी, 2 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी एवं प्रकाश पासवान का 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर बांका जिला अधिकारी सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीओ डॉ. प्रीति घटनास्थल के लिए निकले हैं.