बिहार से आया BJP भगाओ का नारा, नीतीश कुमार एक अनुभवी नेता: अखिलेश यादव
AajTak
अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को घर-घर तिरंगा लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बिहार में गठबंधन टूटने पर नीतीश कुमार की तारीफ की. वहीं उन्होंने अयोध्या में अवैध प्लॉटिंग के मामले में बीजेपी नेताओं के शामिल होने का आरोप भी लगाया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर तिरंगा लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने पर भी सहमति जताई और कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने आज 9 अगस्त को घर-घर तिरंगा लगाने को कहा है. ऐसा पहली बार नहीं है, हम हमेशा घर-घर में झंडे लगते आए हैं. लेकिन बीजेपी इसे पॉलिटिकल एजेंडा बना रही थी.
उन्होंने कहा कि सपा ने तय किया है कि अपने घरों पर राष्ट्र का झंडा लगाए. बीजेपी इसे नकल इसलिए बता रही है क्योंकि आरएसएस ने कभी भारत का झंडा नहीं लगाया है. आजादी में उनकी भूमिका नहीं हैं.अपनी शर्म छिपाने के लिए, मुद्दों से भटकाने के लिए अब वे (बीजेपी) घर-घर तिरंगा अभियान लेकर आए हैं.
बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आया: अखिलेश
वहीं बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने पर उन्होंने कहा कि ये अच्छी शुरुआत है. बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आया है. अन्य प्रदेशों से भी ऐसा ही होगा. गठबंधन का मिल जुलकर कोई निर्णय लेंगे. नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं और वह चीजों को समझते हैं.
'श्रीकांत त्यागी को सरकार बचा रही थी'
नोएडा के 'गालीबाज' कथित नेता श्रीकांत त्यागी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता श्रीकांत त्यागी को सरकार बचा रही थी. त्यागी पर सवाल ये है कि महिला के साथ व्यवहार ऐसा किया. बीजेपी का असली चेहरा यही है. सांसद, मंत्री, सीएम दफ्तर तक उसके संबध थे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.