
बिहार: सुपौल में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
ABP News
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक सुपौल का रहने वाला है. वहीं, आरोपी भी यहीं का है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी गांव में शनिवार को दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. गोली युवक के पेट में बाएं तरफ लगी है, जिस वजह से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवादMore Related News