![बिहार: सीतामढ़ी में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, LJP नेता समेत 11 लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/7ec9ca4eaa67426ae1ce5ab6e64b8158_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: सीतामढ़ी में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, LJP नेता समेत 11 लोग गिरफ्तार
ABP News
Bihar Crime: नगर थाना की पुलिस हुसैना गांव में एक आरोपी के घर पर छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस की छापेमारी का विरोध किया और पत्थर भी चलाए.
सीतामढ़ी: सोमवार की रात एक आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए गई पुलिस की टीम पर कुछ आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने कुछ एलजेपी नेता समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि नगर थाना की पुलिस हुसैना गांव में एक आरोपी के घर पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान वहां पर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी दो बार इस तरह की घटना हो चुकी है. गांव के ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए बरियारपुर गांव से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया था. उसी की निशानदेही पर पुलिस हुसैना में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गई थी.More Related News