बिहार: सीतामढ़ी में नकली नोट के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 2 तस्कर गिरफ्तार
AajTak
सीतामढ़ी में पुलिस ने 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि इसके तार बंगाल के साथ पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं.
बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 11 लाख 66 हजार रुपए से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी वारिस मियां और दरभंगा जिला के जाले थाना के रेवढा निवासी नेयाज अहमद के रूप में हुई है.
सीतामढ़ी के एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो व्यक्ति जाली नोट लेकर खड़का से सीतामढ़ी जाने वाला है. नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी और जांच का आदेश दिया.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझौर एवं हरिनगर मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. एक मोटरसाइकिल पर दो सवार लोग सवार थे. पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों भागने लगे. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी लेने पर नेयाज अहमद के प्लास्टिक के झोला से 11,66,750 रुपए अखबार से ढका मिला. तस्करों के पास से बिना नंबर की बाइक बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान नेयाज ने बताया कि जाली नोट पश्चिम बंगाल के मालदह से छोटू से मंगवाया गया था. इसे मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुवारी निवासी कन्हाई सिंह और सतार मिया को डिलीवरी करने जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक, ये पूरा रैकेट बंगाल से ऑपरेट होता है. पुलिस को इसके तार बंगाल के साथ पाकिस्तान से जुड़े होने का शक है, जिसकी जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.