
बिहार: सलीम परवेज ने ओसामा शहाब से की मुलाकात, कहा- RJD ने केवल मोहम्मद शहाबुद्दीन को किया 'यूज'
ABP News
सलीम परवेज ने कहा, 'आरजेडी ने जो शहाबुद्दीन के साथ किया वो बिल्कुल गलत है. साल 1995 और 2001 में शहाबुद्दीन ने अपने दम पर आरजेडी की सरकार बनवा दी थी. लेकिन उनकी निधन के बाद उनका सम्मान नहीं किया गया.'
सिवान: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद आरजेडी से इस्तीफा देने वाले सलीम परवेज बुधवार को प्रतापपुर पहुंचे. प्रतापपुर में उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की और सांत्वना दी. दिवंगत नेता के 40वीं के अवसर पर उनके गांव पहुंचे बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन एक अपूर्णीय क्षति है, जिसे काफी दिनों तक पूरा नहीं किया जा सकता. आरजेडी ने उनका सम्मान नहीं कियाMore Related News