
बिहार सरकार की बड़ी पहल, सरकारी शिक्षकों को मिलेगी अंग्रेजी में बोलने की ट्रेनिंग, निजी ऐजेंसी के साथ किया करार
ABP News
ट्रेनिंग का एक सेशन तीन घंटे का होगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ट्रेंड शिक्षक कक्षा में बच्चों को अंग्रेज़ी में बोलने-सीखने का पाठ पढ़ाएंगे. ऑनलाइन ट्रेनिंग इसी साल दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी.
पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अब जल्द ही अंग्रेज़ी में बोलने लगेंगे. सरकारी शिक्षकों को अंग्रेज़ी में बात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें अंग्रेजी में बोलना सिखाया जाएगा. बिहार सरकार ने इस बाबत एक निजी एजेंसी से करार भी कर लिया है. बिहार के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को स्पोकेन इंग्लिश की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग में शिक्षकों ने कितना सीखा इस बात की पुष्टि के लिए परीक्षा ली जाएगी. जो शिक्षक पास होने उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
सीख कर बच्चों को पढ़ाएंगे पाठ
More Related News