बिहार सरकार का नया आदेश, लॉकडाउन में मंत्रियों के क्षेत्र में घूमने पर लगाई पाबंदी; जानें क्या है वजह
ABP News
पत्र में अपर मुख्य सचिव की ओर से मंत्रियों के आप्त सचिव से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से मंत्री से अनुरोध करें कि प्रतिबंध की अवधि के दौरान किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए वे अपने निर्वाचन क्षेत्र या अपने प्रभार के जिलों का परिभ्रमण ना करें.
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लागू है. इसके बावजूद नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री अस्पतालों और क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मंत्रियों के क्षेत्र में घूमने पर पाबंदी लगा दी है. सरकार ने इस बाबत एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में मंत्रियों के घूमने से जनता पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसे में वे अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी निर्देश देने का काम करें. मंत्रियों के आप्त सचिव को लिखा पत्रMore Related News