
बिहार: सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण की जानकारी मांगने वाले आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
The Wire
बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले में शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अग्रवाल ने ज़िले में कथित रूप से अतिक्रमण की गई सरकारी ज़मीन और संपत्ति का ब्योरा मांगते हुए कई आरटीआई आवेदन दायर किए थे. विपिन अग्रवाल पर इससे पहले साल 2020 में उनके घर पर हमला किया गया था.
मोतीहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता की दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि हरसिद्धि में सुबह 11ः30 बजे विपिन अग्रवाल (47) की उनके निवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो आरोपी अग्रवाल को गोलियां मारने के बाद मौके से भाग गए. दोनों मोटरसाइकिल से आए थे.
झा के अनुसार, अग्रवाल को तत्काल एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि विपिन अग्रवाल ने जिले में कथित रूप से अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन और संपत्ति का ब्योरा मांगते हुए कई आरटीआई आवेदन दिए थे. अग्रवाल ने इस क्षेत्र में भ्रष्ट गतिविधियों को लेकर अपनी आवाज उठाई थी.