
बिहार: संदिग्ध अवस्था में असिस्टेंट प्रोफेसर की कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
सहायक प्रोफेसर की मौत के मामले में बुधवार को एफएसएल की टीम जांच करेगी. पुलिस की सूचना पर मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक जांच टीम गोपालगंज के लिए रवाना हो गयी है.
गोपालगंज: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महेंद्र महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्रोफेसर डॉ.विजय कुमार पासवान का मंगलवार को संदिग्ध हालत में किराये के मकान में शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. मृतक सहायक प्रोफेसर नगर थाने के अधिवक्ता नगर मोहल्ले में किराये के एक मकान में रहते थे. बता दें कि मंगलवार की शाम डॉ.विजय कुमार पासवान का शव मिला. कमरे में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मकान मालिक की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक सहायक प्रोफेसर सिधवलिया थाने के सिकटिया गांव के रहने वाले मिश्री मांझी के बेटे थे, जो पिछले चार साल से महिला कॉलेज में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत थे.More Related News