
बिहार: विशेषज्ञों ने कहा- कोविड-19 संक्रमित शवों को नदी में बहाना ख़तरनाक
The Wire
बक्सर ज़िले में चौसा के पास गंगा नदी से मिले दर्जनों संदिग्ध कोविड-19 संक्रमित अज्ञात शवों को पोस्टमार्टम व डीएनए टेस्ट के लिए नमूने लिए जाने के बाद प्रशासन द्वारा दफना दिया गया. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते विशेषज्ञ शवों को ऐसे नदी में बहाए जाने को बेहद चिंताजनक बता रहे हैं.
पटना (बक्सर): उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के बक्सर जिले में चौसा श्मशान के पास गंगा नदी से बरामद संदिग्ध कोविड-19 संक्रमित दर्जनों अज्ञात शवों को सोमवार को जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम व डीएनए टेस्ट के लिए नमूने लेकर दफना दिया. बक्सर सदर के एसडीओ केके उपाध्याय ने द वायर को बताया, ‘सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके.’ लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. बक्सर के सिविल सर्जन डॉ. जीतेंद्र नाथ ने बताया, ‘शव काफी सड़ चुके थे, जिस कारण मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.’ गौरतलब हो कि रविवार को स्थानीय लोगों ने नदी में शवों को तैरता हुआ पाया था और प्रशासन को इसकी सूचना दी थी. सोमवार को भी शव देखे गए, तो जिले के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे और शवों को नदी से बरामद कर दफनाने का फैसला लिया.More Related News