
बिहार विधानसभा में हेलमेट लगाकर आ रहे हैं विपक्षी विधायक, मार्च में हुई पुलिस पिटाई का कर रहे विरोध
NDTV India
विधानसभा परिसर में अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे इन विधायकों से जब पूछा गया कि कब तक ऐसे हेलमेट पहने रहेंगे तो उनका जवाब था कि, “लगातार विधायकों पर जो हमला हुआ है विधानसभा के अंदर, लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की हत्या, बिहार में बहार है सिर फोड़वा सरकार है.”
“हेलमेट है जरूरी नहीं तो होगा हेड इंज्युरी”, ये कहना है बिहार के उन विपक्षी विधायकों का जो पिछले तीन दिनों से बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान परिसर में हेलमेट लगाकर आ रहे हैं. दरअसल, ये विधायक इस साल 23 मार्च को विधानसभा परिसर में हुए हंगामे के बाद पुलिस की पिटाई से काफी दुखी हैं. विपक्ष के दवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को इस मुद्दे पर विशेष बहस कराकर एक तरह से पूरे मामले को शांत कराने की कोशिश की.More Related News